गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (10:07 IST)

और बैलिस्टिक मिसाइलें बनाएगा उत्तर कोरिया, किम जोंग बोले...

और बैलिस्टिक मिसाइलें बनाएगा उत्तर कोरिया, किम जोंग बोले... - Kim Jong Un
सोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने रॉकेट इंजनों तथा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का और निर्माण करने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
 
उत्तर कोरिया की आधिकारिक सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि किम ने केमिकल मेटीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ द एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया, जो उत्तर कोरिया के लिए मिसाइल निर्मित करता है। किम ने इंस्टीट्यूट को ठोस इंजन से चलित रॉकेट इंजन बनाने के निर्देश दिए हैं।
 
उत्तर कोरिया ने अमेरिका के प्रशांत महासागर में स्थित गुआम की ओर मिसाइलों को दागने की धमकी दी थी लेकिन बाद में वह इस योजना से पीछे हट गया। इस साल उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर तनाव बढ़ गया है और उसने किम की देखरेख में गत महीने 2 आईसीबीएम का परीक्षण किया था जिसकी जद में अमेरिका का मुख्य भू-भाग आने का दावा किया गया।
 
अमेरिका और उत्तर कोरिया ने एक-दूसरे को धमकियां दी, हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच जुबानी जंग कम हो गई। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना वार्षिक उल्ची फ्रीडम गार्डियन सैन्य अभ्यास इस सप्ताह शुरू किया जिसकी उत्तर कोरिया हमेशा यह कहते हुए निंदा करता है कि यह आक्रमण के लिए ड्रेस रिहर्सल है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस बात के लिए उत्तर कोरिया की प्रशंसा की कि नए अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद से उसने परमाणु या मिसाइल परीक्षण न करके संयम दिखाया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि यह अमेरिका के साथ निकट भविष्य में शांति और निरस्त्रीकरण वार्ता के लिए उत्तर कोरिया द्वारा तैयार रहने का संकेत है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मालेगांव धमाका: कर्नल पुरोहित जमानत पर रिहा