काबुल में कार बम हमला, एक की मौत
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को विदेशी सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया, ‘‘सुबह के करीब नौ बजे काबुल के काबिल बे इलाके में यह कार बम हमला हुआ। हमले का निशाना विदेशी सुरक्षा बलों का काफिला था।’’
काबुल में नाटो के ‘रिजोल्यूट सपोर्ट’ मिशन ने कहा कि वह इस बारे में पता लगा रहा है कि क्या हमले में कोई विदेशी भी हताहत हुआ है।
दूसरी तरफ, अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। ये सभी आम नागरिक हैं। (भाषा)