गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel warns tourists
Written By
Last Updated :यरुशलम , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (15:44 IST)

इसराइल ने चेताया- भारत में हो सकता है आतंकवादी हमला

इसराइल ने चेताया- भारत में हो सकता है आतंकवादी हमला - Israel warns tourists
यरुशलम। इसराइल ने भारत में पश्चिमी देशों के पर्यटकों के लिए शुक्रवार को एक तत्काल एवं गंभीर यात्रा चेतावनी जारी की। इसराइल ने यह चेतावनी नववर्ष समारोहों के दौरान विशेष तौर पर देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में पर्यटन स्थानों पर हमले के तत्काल खतरे का उल्लेख करते हुए जारी की।

file photo

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में इसराइल के आतंकवाद निरोधक निदेशालय ने कहा कि हम भारत में इसराइली पर्यटकों को पश्चिमी देशों के पर्यटकों वाले स्थलों और पर्यटकों को तत्काल आतंकवादी हमले की आशंका के प्रति चेतावनी दे रहे है, विशेषतौर पर देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में।
 
चेतावनी में कहा गया कि एक विशेष जोर आने वाले दिनों में समुद्री तट पर नववर्ष मनाने के लिए आयोजित जश्नों और क्लब पार्टियों पर दिया जाना चाहिए, जहां पर्यटकों की संख्या काफी अधिक रहेगी। इसमें कहा गया कि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से पर विशेष खतरा है जिसमें गोवा, पुणे, मुंबई और कोच्चि जैसे छुट्टी मनाने वाले लोकप्रिय स्थान आते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगेगा शुल्क