• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Islamic State
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (20:20 IST)

इस्लामिक स्टेट के हमले में सीरिया में 58 सैनिकों की मौत

Syria
बेरूत। इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादी अपने कुछ आखिरी गढ़ों को बनाए रखने के लिए रूस समर्थित सीरिया की सरकारी सेना और मिलीशिया से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने कम से कम 58 सैनिकों को मार डाला।
 
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मारे गए लोगों में से ज्यादातर लोग दक्षिण में स्थित रेगिस्तान शहर सुकना के हैं। सुकना सीरिया के प्राचीन शहर पालमायरा से पूर्व में हैं। वहीं इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में दावा किया है कि उसने इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिकों को मार डाला है। (भाषा)