1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. iran man behead wife and display her head in public 2 arrested
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (19:56 IST)

हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर घूमा पति

ईरान में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर उसका कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा।
 
जिसने भी यह खौफनाक नजारा देखा, कुछ देर के लिए उसकी सांसें थम गईं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 
 
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला का नाम मोना हैदरी (Mona Heidari) बताया जा रहा है। 
 
ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के अनुसार पुलिस को संदेह है कि 17 साल की मोना हैदरी को उसके पति और जेठ ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज (Ahvaz) में मार डाला।