शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran drone attack at syria
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:02 IST)

ईरान ने सीरिया में आईएस पर किया ड्रोन हमला

Iran
दुबई। ईरान ने पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना  बनाकर ड्रोन हमले किए हैं।
 
ईरानी सरकारी टेलीविजन के अनुसार रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने रविवार को आतंकवादियों के  ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें आईएस के गाड़ियों, हथियारों को नेस्तनाबूद  किया गया है। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में  राष्ट्रपति बशर अल अशद की सेना के साथ मिलकर लड़ रही है।
 
गौरतलब है कि ईरान इस वर्ष जून में पूर्वी सीरिया में आईएस के ठिकानों को निशाना  बनाकर मिसाइलों से हमले किए थे जिसमें 18 लोग मारे गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर रेल सेवा स्थगित