गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane Grace hits Mexico
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (09:41 IST)

मेक्सिको में ग्रेस तूफान से 8 की मौत, 3 लापता

मेक्सिको में ग्रेस तूफान से 8 की मौत, 3 लापता - Hurricane Grace hits Mexico
मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको में आए ग्रेस तूफान की चपेट में आने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हो गए हैं।
 
वेराक्रूज प्रांत के गवर्नर कुइटलाहुआक गार्सिया ने बताया कि शनिवार को 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ वेराक्रूज पहुंचे ग्रेस तूफान से 20 से अधिक नगर पालिकाओं में बाढ़ आ गई। यह इस मौसम का दूसरा अटलांटिक तूफान है। उन्होंने कहा कि तूफान के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता बताए गए है।
 
उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है। तूफान के बाद आई बाढ़ का पानी घरों में भर गया है और सड़के घंस गई है तथा कई इलाकों में कटी गई बिजली को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि नौतला नगर पालिका में आंधी और बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर पानी भर गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले रेडियो प्रस्तोता का कोरोना से निधन