सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu lawyer
Written By
Last Updated :ढाका , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (15:02 IST)

बांग्लादेश में प्रख्यात हिन्दू वकील एवं अल्पसंख्यक अधिकारों के कार्यकर्ता लापता

बांग्लादेश में प्रख्यात हिन्दू वकील एवं अल्पसंख्यक अधिकारों के कार्यकर्ता लापता - Hindu lawyer
ढाका। बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ हाईप्रोफाइल हत्या के मामलों में सरकार की ओर से मुकदमा लड़ने वाले एक प्रख्यात हिन्दू वकील लापता हो गए हैं जिसके चलते अधिकारियों ने उनका पता लगाने के लिए व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है।
 
 
रतीश चन्द्र भौमिक एक जाने-माने अल्पसंख्यक अधिकार कार्यकर्ता हैं। शुक्रवार सुबह पश्चिमोत्तर रंगपुर जिले में अपने घर से निकलने के बाद से वे लापता चल रहे हैं।
 
वकील के घर नहीं लौटने और उनका मोबाइल फोन बंद पाए जाने पर उनके परिवार ने पुलिस और हिन्दू समुदाय के नेताओं को उनकी गुमशुदगी की जानकारी दी। रंगपुर के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख खोंडकर गुलाम फारुक ने बताया कि हमने उनका पता लगाने के लिए समन्वित अभियान शुरू किया है। प्रयास जारी है। (भाषा)