यौन उत्पीड़न में खेलों के पूर्व डॉक्टर को मिलेगी सजा
शारलोट (अमेरिका)। मिशिगन राज्य की 2 अदालतों में कई दिनों तक चले बयानों के बाद अब खेलों के पूर्व डॉक्टर लैरी नस्सार को अंतिम सजा सुनाई जानी है जिस पर विभिन्न लड़कियों का यौन शोषण के आरोप हैं। नस्सार (54) सोमवार को मिशिगन के एटोन काउंटी स्थिति अदालत में पेश होंगे।
पिछले 2 दिनों में उन्होंने अपने खिलाफ दर्जनों पीड़ितों की गवाही सुनी है और एक व्यक्ति ने तो उन पर हमला ही कर दिया था। उस व्यक्ति का आरोप है कि डॉक्टर ने उसकी 3 बेटियों का यौन उत्पीड़न किया है। नस्सार ने अदालत के समक्ष स्वीकार किया है कि टि्वस्टर्स में जब लड़कियां उसके पास जांच के लिए आती थीं तो वह बिना दस्ताने वाले हाथ उनकी योनि के अंदर डालता था।
गौरतलब है कि टि्वस्टर्स एक जिमनास्टिक क्लब है जिसे 2012 अमेरिकी ओलंपिक के कोच चलाते हैं। एक अन्य काउंटी की अदालत नस्सार को पहले ही बच्चों की पोर्नोग्राफी के दोष में 40 से 175 साल कैद की सजा सुना चुकी है और वे जल्दी ही संघीय जेल में अपनी 60 साल कारावास की सजा शुरू करने वाले हैं। नस्सार मिशिगन राज्य और अमेरिकी जिम्नास्टिक्स के लिए काम करते थे, जो ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण देता है। (भाषा)