मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hantavirus attack in Washington
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (15:38 IST)

वाशिंगटन में हांटावायरस का कहर, तीन लोगों की मौत

Hantavirus attack
वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में हांटावायरस की चपेट में अब तक पांच लोग आ चुके हैं जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाशिंगटन राज्य में इस संक्रमण का प्रकोप गत फरवरी से फैला है। पिछले 18 सालों में इस बीमारी का राज्य में सबसे खराब प्रकोप है।
 
एक वर्ष के दौरान राज्य में हांटावायरस फेल्मनरी सिंड्रोम से सबसे अधिक मौत दर्ज की गई है। श्वास-संबंधी इस बीमारी की पहली बार 1993 में अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम के 'फॉर कार्नर' क्षेत्र में पहचान की गई थी। 
 
यह बीमारी बीमार चूहों से मनुष्यों में फैलती है। यह या तो मूत्र विसर्जन, लार या वायरस से दूषित होने वाली धूल के साथ संपर्क के माध्यम से फैलता है। वाशिंगटन के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डेविड जॉनसन ने कहा कि मौजूदा संक्रमण से 20 से 50 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं प्रभावित हो रही हैं। (वार्ता)