गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed seeks protection from arrest ahead of UN team's arrival
Written By
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (08:33 IST)

आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्‍तारी का डर, ली अदालत की शरण

Hafiz Saeed
लाहौर। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की प्रतिबंध निगरानी टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उसने लाहौर उच्च न्यायालय में गिरफ्तारी से बचाव के लिए याचिका दायर करते हुए कहा कि सरकार भारत और अमेरिका के कहने पर उसे गिरफ्तार करना चाहती है।
 
यूएनएससी की 1267 सेंक्शंस कमिटी की निगरानी समिति इस हफ्ते इस्लामाबाद का दौरा करेगी। समिति यह देखेगी कि पाकिस्तान विश्व निकाय के प्रतिबंध संबंधी आदेशों का अनुपालन कर रहा है या नहीं। दो दिवसीय दौरा गुरूवार से शुरू होने की उम्मीद है।
 
मीडिया में सोमवार को आई खबरों में कहा गया था कि पाकिस्तान समिति को हाफिज सईद या उसके परिसरों तक सीधी पहुंच की इजाजत नहीं देगा। 
 
संभावित गिरफ्तारी की आशंका से घिरे सईद ने अपने वकील ए के डोगर के जरिये दायर याचिका में अदालत से सरकार को उन्हें गिरफ्तार न करने का निर्देश देने की मांग की। हाफिज ने याचिका में अदालत से सरकार को यह निर्देश देने की भी मांग की है कि उसके संगठनों पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भाजयुमो के प्रश्न-पत्र में नेहरू को बताया सत्ता का लालची, बवाल