शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. car bomb blast in Libya
Written By
Last Updated :बेंगाजी , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (09:57 IST)

लीबिया में कार बम धमाके, 27 की मौत, 30 घायल

लीबिया में कार बम धमाके, 27 की मौत, 30 घायल - car bomb blast in Libya
बेंगाजी। लीबिया के पूर्वी शहर बेंगाजी में मंगलवार देर रात हुए दोहरे कार बम धमाकों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
  
पहला धमाका उस समय हुआ जब बेंगाजी के अल सलमानी जिले की एक स्थानीय मस्जिद में नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे। बम धमाके की जानकारी मिलते ही सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए।
 
सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के 10 से 15 मिनट बाद नजदीक खड़ी हुई एक मर्सिडीज कार में शक्तिशाली धमाका हुआ जिसमें एक एम्बुलेंस के पास मौजूद कई लोगों की मौत हो गई। 
 
अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में सुरक्षाबलों के अलावा सामान्य नागरिक भी शामिल हैं। इन धमाकों में जांच से जुड़े अहमद अल-फेईतौरी नामक एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई जबकि खुफिया विभाग का मेंहदी अल-फेलाह नामक एक अन्य अधिकारी घायल हो गया। इन कार बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। (वार्ता)
फाइल फोटो