गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Google shut down Google Plus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (00:46 IST)

गूगल ने की अपने सोशल नेटवर्क 'गूगल प्लस' को बंद करने की घोषणा

गूगल ने की अपने सोशल नेटवर्क 'गूगल प्लस' को बंद करने की घोषणा - Google shut down Google Plus
सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की सोमवार को घोषणा की।


गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था,  जिसकी वजह से 50000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी। अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए 'गूगल+' का सूर्यास्त हो गया। यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही थी।

गूगल के एक प्रवक्ता ने 'गूगल+' को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि 'गूगल+' को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थीं, जिसे ग्राहकों की आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। यही इसके बंद होने की वजह है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपको बना देगी मालामाल..., जानिए कितने हैं फायदे