गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Post office recurring deposit scheme
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (07:53 IST)

पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपको बना देगी मालामाल..., जानिए कितने हैं फायदे

पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपको बना देगी मालामाल..., जानिए कितने हैं फायदे - Post office recurring deposit scheme
आम आदमी के लिए छोटी-छोटी बचतें बहुत फायदेमंद होती है। आज के महंगाई के युग में पैसा बचाना मुश्किल होता है।
 
बचत करने के बाद सबसे बड़ी बात होती है उसे ऐसी जगह निवेश किया जाए जहां पर उसका अच्छा रिटर्न मिले। हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें सुरक्षित निवेश के साथ ही ब्याज भी मिलेगा।
 
इसमें आप छोटी- छोटी बचत से निवेश कर सकते हैं। ऐसी एक योजना है डाकघर आवर्ती जमा (आरडी) योजना। इस योजना में 10 रुपए प्रतिमाह से निवेश किया जा सकता है।
 
इस योजना में आपको जमा राशि पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज मिलता है। इस बचत योजना में एक साल के बाद 50 प्रतिशत रकम निकालने की भी सुविधा उपलब्ध होती है। इस खाते को कोई भारतीय नागरिक खुलवा सकता है। इस योजना के तहत खुलवाए खाते ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
#METOO 'संस्कारी बाबूजी' आलोकनाथ पर मशहूर लेखिका, निर्देशक, निर्माता ने लगाए रेप और यौन प्रताड़ना के आरोप