• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gold mine erupted
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:08 IST)

सोने की खदान में दबकर 40 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

सोने की खदान में दबकर 40 मजदूरों की मौत, कई गंभीर - Gold mine erupted
काबुल। अफगानिस्तान के बड़ाखशान प्रांत में सोने की खदान धंसने से कम से कम 40 मजदूरों की मौत हो  गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अफगानी संसद के सांसद फवजिया कूफी ने एक बयान में बताया कि बड़ाखशान प्रांत के कोहिस्तान में रविवार को सोने की खदान धंस जाने से कम से कम 40 मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में अगले 2 दिनों में पहुंचेगा करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया