गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire in venezuela jail
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (10:05 IST)

वेनेजुएला में जेल में आग, 68 की मौत

वेनेजुएला में जेल में आग, 68 की मौत - fire in venezuela jail
फाइल फोटो
काराकास। वेनेजुएला के शीर्ष के अभियोजक ने बताया कि पुलिस की हाजत में आग लगने से 68 लोगों की मौत हो गई। कैदियों के अधिकारों से जुड़े एक संगठन का कहना है कि कैदियों ने जेल से भागने का प्रयास किया था।
 
अधिकारी तारेक विलियम साब ने कल ट्विटर पर बताया, 'काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार अभियोजकों को नियुक्त किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।' 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में आईसीआईसीआई की चंदा कोचर, क्या वीडियोकॉन से हुई थी डील...