मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake in the philippines
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (19:56 IST)

फिलीपीन्स में आया 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, लोग इमारतों से भागे

Earthquake in the philippines। फिलीपीन्स में आया 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, लोग इमारतों से भागे - Earthquake in the philippines
मनीला। फिलीपीन्स में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे। आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
 
फेलिजा विल्लानुएवा (21) ने कहा कि हम सभी चिंतिंत हैं लेकिन घबराए हुए नहीं हैं। स्थानीय भूगर्भ विज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था।
 
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय सिंह के मंच पर युवक ने की पीएम मोदी की तारीफ, भड़के दिग्गी सुनाई खरी खोटी