गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, migrant camps, opposition MP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जून 2018 (10:08 IST)

विपक्षी सांसदों से बोले ट्रंप, अमेरिका नहीं बनेगा प्रवासियों का शिविर

विपक्षी सांसदों से बोले ट्रंप, अमेरिका नहीं बनेगा प्रवासियों का शिविर - Donald Trump, migrant camps, opposition MP
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है वह अपने देश को प्रवासियों का शिविर नहीं बनने देंगे।
ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में सोमवार को नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक में यह बात कही।


उन्होंने विपक्षी ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों पर आरोप लगाया कि वे आव्रजन संबंधी कानून के बारे में बातचीत के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में वे उनसे बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा और न ही हमारा देश शरणार्थियों के लिए सुलभ केन्द्र रहेगा।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, प्रवासियों के कारण यूरोपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है और इनके कारण जर्मनी में अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं है और यही स्थिति अमेरिका में भी उत्पन्न हो सकती है। उनका देश प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को शरण देकर यूरोपीय देशों ने बड़ी गलती की है और बाहर से आए लोगों के कारण यूरोपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस विधायक ने संगीत कार्यक्रम में उड़ाए 15 हजार के नोट, मचा बवाल