मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, America, business
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (22:45 IST)

ट्रंप ने अमेरिकावासियों को दिया नया मंत्र

ट्रंप ने अमेरिकावासियों को दिया नया मंत्र - Donald Trump, America, business
वॉशिंगटन। अमेरिकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन' का नया मंत्र दिया है और कारोबारी नियमों को बेहद सख्ती से लागू करने तथा विदेशी धोखाधड़ी रोकने का संकल्प जताया है।
ट्रंप ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उद्घाटन के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा कि हम लोग बेहद सख्ती से कारोबारी नियमों को लागू करने और विदेशी धोखाधड़ी को रोकने जा रहे हैं। जबरदस्त धोखा है। हम लोग अपनी फैक्टरियों में अपने कामगारों द्वारा बने सामान चाहते हैं जिन पर वे 4 शानदार शब्द खुदे हों- 'मेड इन यूएस'। 
 
वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि आपका राष्ट्रपति होने के नाते अमेरिकी भावना को ताकत दिलाने और अपने महान लोगों को काम पर वापस लाने के लिए मैं हर वो काम करूंगा, जो मैं कर सकता हूं। यही हमारा मंत्र है- 'बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन'। 
 
ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर अमेरिका के अंदर नौकरियां वापस लाने के लिए वे सब कुछ करेंगे जिसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि नवंबर से नौकरियों में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। हम लोग देख रहे हैं कि कंपनियां अमेरिका में फैक्टरियां लगा रही हैं और देश के लोगों पर नौकरी पर रख रही हैं। फोर्ड, जनरल मोटर्स, फिएट, क्रिसलर ऐसे कई नाम हैं। कई पहले से ही हैं और वे देश में हजारों नौकरियां पैदा कर रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कारोबारी माहौल पहले से ही बदल चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डाकघर के एटीएम में तोड़फोड़