शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , बुधवार, 1 जून 2016 (09:31 IST)

ट्रंप ने पत्रकार पर साधा निशाना, कहा बेईमान

ट्रंप ने पत्रकार पर साधा निशाना, कहा बेईमान - Donald Trump
न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार को 'बेईमान' कह दिया।
 
ट्रंप ने वरिष्ठ नागरिकों के चैरिटी पर हुए सवाल के बाद एबीसी नेटवर्क के पत्रकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप बेईमान हैं क्योंकि आप तथ्यों को जानते हैं और आपको सारी बातें अच्छी तरह से पता है।
 
उन्होंने कहा कि अब तक मैं जितने लोगों से मिला हूं उसमें से आप सबसे बेईमान लोगों में से हैं।
 
गौरतलब है कि चुनाव अभियान के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाए गए चैरिटी अभियान से प्राप्त रकमों में से 56 लाख डॉलर की रकम का बचाव किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आज छह शेयर कारोबार के लिए