मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Demand for apology from Imran Khan
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , सोमवार, 29 मई 2023 (15:57 IST)

Pakistan: गतिरोध सुलझाने इमरान खान से की इशाक डार ने माफी की मांग

Pakistan: गतिरोध सुलझाने इमरान खान से की इशाक डार ने माफी की मांग - Demand for apology from Imran Khan
Pakistan: पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने संकेत दिया है कि देश में जारी सियासी गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत की जा सकती है बशर्ते वे अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए कदम उठाएं और 9 मई को हुई हिंसा के लिए देश से माफी मांगें।
 
उल्लेखनीय है कि इमरान खान की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से हुई गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने देशभर में हिंसक प्रदर्शन किया था और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। डार ने रविवार को जियो समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में रविवार को बातचीत का संकेत ऐसे समय दिया है जब सत्तारूढ़ गठबंधन पहले ही खान की वार्ता की पेशकश को यह कहकर ठुकरा चुका है कि बातचीत नेताओं से होती है न कि आतंकवादियों से।
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने 9 मई की हिंसा के मामले में प्रशासन द्वारा बडे़ पैमाने पर की जा रही कार्रवाई के बीच सरकार से चुनाव की तारीखों पर वार्ता के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित की है। उल्लेखनीय है कि 9 मई की हिंसा के बाद पीटीआई के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की वजह से पार्टी अस्तित्व के संकट से गुजर रही है और कई वरिष्ठ नेता रोजाना दल को छोड़ रहे हैं।
 
डार ने कहा कि अगर वे (खान) सुधारात्मक कदम उठाते हैं और 9 मई की हिंसा के लिए देश से माफी मांगते हैं तो बातचीत हो सकती है। डार ने रेखांकित किया कि 9 मई की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले सरकार और पीटीआई के प्रतिनिधि गंभीरता से बातचीत कर रहे थे और चुनाव की तारीखों को छोड़ बाकी सभी मुद्दों पर सहमति बन गई थी। मंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का अधिकार है, लेकिन सैन्य प्रतिनिष्ठानों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गहलोत बोले, कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे