मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bail to imran khan in 2 cases, police can search house
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (12:49 IST)

इमरान खान को कोर्ट से जमानत, पुलिस ले सकती है घर की तलाशी

ex pakistan PM Imran Khan
Imran Khan News : लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan news) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 2 मामलों में 2 जून तक जमानत दी। इस फैसले से इमरान को बड़ी राहत मिली है। भले ही इमरान को अदालत से जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई है। पुलिस कभी भी उनके घर तलाशी के लिए पहुंच सकती है।
 
अदालत ने जिन्ना हाउस अटैक केस समेत 2 मामलों में इमरान को जमानत दी है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी इमरान की मुश्किलों कम नहीं हुई है। लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर से भागने कोशिश कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
पाकिस्तान पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने बुधवार से इमरान के घर के बाहर डेरा डाला हुआ है। इस बीच कहा जा रहा है कि लाहौर पुलिस कभी भी इमरान के घर की तलाशी ले सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब की अंतरिम सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर ने इमरान के आवास पर 30 से 40 आतंकियों के छिपे होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि इमरान के घर में छिपे लोगों ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे। इमरान को 24 घंटे के अंदर आतंकियों को सौंपने की चेतावनी दी थी।
 
ये भी पढ़ें
UP: प्रेम संबंध बनाए रखने से इंकार करने पर युवक ने की जहर खाकर आत्महत्या