शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cyber Attack
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (09:59 IST)

नीदरलैंड ने ओपीसीडब्ल्यू पर हुए साइबर हमले को किया विफल

नीदरलैंड ने ओपीसीडब्ल्यू पर हुए साइबर हमले को किया विफल - Cyber Attack
द हेग। नीदरलैंड की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के द हेग स्थित मुख्यालय पर हुए साइबर हमले को विफल कर दिया है।


नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक को बताया कि नीदरलैंड की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने संगठन के मुख्यालय पर होने वाले साइबर हमले को विफल कर दिया है। ओपीसीडब्ल्यू का मुख्यालय द हेग में स्थित होने के कारण इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी नीदरलैंड सरकार का है।

ओपीसीडब्ल्यू ने आधिकारिक बयान जारी कर साइबर हमले को विफल करने के लिए नीदरलैंड सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इस संबंध में अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए संगठन नीदरलैंड सरकार से संपर्क बनाए हुए है।

बयान में कहा गया कि ओपीसीडब्ल्यू अपने सूचना तंत्र और नेटवर्क की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। वर्ष 2018 की शुरुआत से संगठन साइबर गतिविधियों में बढ़ोतरी पर बारीकी से निगरानी कर रहा है। ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक ने इन साइबर गतिविधियों के बारे में संगठन के सदस्य राष्ट्रों को अवगत कराया है। ओपीसीडब्ल्यू का तकनीकी सचिवालय इन गतिविधियों के शमन के लिए कदम उठा रहा है। (वार्ता)
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
सावधान, कंप्यूटर में चिप लगाकर एपल-अमेजन समेत 30 अमेरिकी कंपनियों की जासूसी कर रहा है चीन