शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china attacks american companies by using microchip
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (10:11 IST)

सावधान, कंप्यूटर में चिप लगाकर एपल-अमेजन समेत 30 अमेरिकी कंपनियों की जासूसी कर रहा है चीन

सावधान, कंप्यूटर में चिप लगाकर एपल-अमेजन समेत 30 अमेरिकी कंपनियों की जासूसी कर रहा है चीन - china attacks american companies by using microchip
चीन अपने देश में बने कंप्यूटरों और सर्वरों के जरिए एपल और अमेजन समेत लगभग 30 कंपनियों की जासूसी कर रहा है। ब्लूमबर्ग बिजनेस वीक की एक रिपोर्ट से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस खुलासे से हड़कंप मच गया और दोनों ही दिग्गज कंपनियों ने इस तरह की कोई चिप होने की संभावना से ही इनकार किया है। 
 
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के जासूसों ने सुपर माइक्रो कंपनी के लिए चीनी फैक्ट्री में बने मदरबोर्ड में चावल के दाने जैसी छोटी माइक्रोचिप लगाई है। यही मदरबोर्ड ऐमेजॉन और ऐपल सहित लगभग 30 अमेरिकी कंपनियां अपने सर्वर में यूज कर रही थीं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक सुपर माइक्रो मदरबोर्ड में लगाया गया ये छोटे चिप ने चीनी जासूस और हैकर्स को कंपनियों को डेटा सेंटर्स और उन कंप्यूटर्स में ऐक्सेस दिया होगा जहां सुपर माइक्रो मदरबोर्ड इस्तेमाल किए गए हैं।
 
हालांकि, एपल ने बयान में कहा कि उन्हें कभी कोई संदिग्ध चिप नहीं मिली। न ही कभी हार्डवेयर से छेड़छाड़ या सर्वर में गड़बड़ी की जानकारी मिली। अमेजन ने कहा कि हमें कभी कंपनी के सिस्टम के सुपरमाइक्रो मदरबोर्ड या हार्डवेयर में कोई संदिग्ध चिप नहीं मिली। चीन ने भी इस तरह की  किसी भी घटना से इनकार किया है।
 
बताया जा रहा है यह अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ अब तक का जाना जाने वाला सबसे बड़ा सप्लाई चेन अटैक है। 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में हड़कंप, 35 हजार से भी नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट