मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Child rescued after getting stuck inside arcade claw machine
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (17:49 IST)

टॉय मशीन में फंस गया चार साल का बच्चा

Mason
फ्लोरिडा। अमेरिका  में इस शहर की टाइट्‍सविले फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस नामक एजेंसी ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के द्वारा एक चार साल के बच्चे के साथ हुई घटना को शेयर किया है।
 
घटना बुधवार शाम की एक रेस्टोरेंट की है। पोस्ट में बताया गया है कि कैसे चार साल का मेसन नाम का छोटा बच्चा एक टॉय मशीन के अंदर फंस गया था। हालांकि यह और बात है कि बाद में उसे बचाव दल के अधिकारियों द्वारा बचा लिया गया। 
 
फेसबुक पोस्ट में घटना की जानकारी देते हुए कहा गया है कि मेसन नाम का एक छोटा बच्चा फ्लोरिडा स्थित रेस्टोरेंट में खाने का लुफ्त उठा रहा था। खाना खाते वक्त मेसन ने टॉय मशीन में रखे अपने एक पसंदीदा खिलौने को देखा और उसे लेने के लिए टॉय मशीन पर चढ़ गया। 
 
उस वक्त रेस्टोरेंट में एक ऑफ-ड्यूटी लेफ्टिनेंट अधिकारी वहां खाना खा रहे थे जिनकी नजर मशीन में फंसे मेसन पर पड़ी। बचाव दल को शाम 5.33 बजे फोन कर सहायता के लिए बुलाया गया जिसने मौके पर पहुंच कर 5.41 पर मेसन को सुरक्षित मशीन से बाहर निकाल लिया। 
 
टाइट्‍सविले फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस के चीफ ग्रेग के अनुसार छोटा मेसन मशीन के अंदर एक छोटी खिड़की से दाखिल हुआ था। खुशी की बात यह है कि बाद में मेसन को वह खिलौना दिया गया जो वह चाहता था साथ ही एक फुटबॉल और कुछ अन्य खिलौने भी दिए गए।
ये भी पढ़ें
राजकोषीय घाटे को लेकर चिंता की बात नहीं : जेटली