कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़ी, 6 और मानवीय अवशेष बरामद
पैराडाइज। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या रविवार को 29 हो गई। मलबे में खोज के दौरान बचाव टीम को रविवार को 6 और शव बरामद हुए।
सिएरा नेवाडा पहाड़ों के निचले हिस्सों में लगी 'कैंप फायर' के चलते करीब ढाई लाख लोग बेघर हो गए हैं। पैराडाइज कस्बे में कम से कम 6,400 घर खाक हो गए हैं और नक्शे से इसका नामोनिशान मिटता जा रहा है।
आग पर काबू पाने के लिए जारी संघर्ष के चौथे दिन शेरिफ कोरी होनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार को 6 और मानवीय अवशेष बरामद किए गए जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 29 हो गई है, वहीं एपी की एक खबर के अनुसार रविवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज हवाएं चलीं जिससे इस भीषण आग को और बढ़ावा मिला। (भाषा)