• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bus accident in China
Written By
Last Updated :शंघाई , शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (09:34 IST)

सुरंग में दीवार से टकराई बस, 36 की मौत

सुरंग  में दीवार से टकराई बस, 36 की मौत - bus accident in China
शंघाई। चीन के उत्तर-पश्चिम एक एक्सप्रेसवे सुरंग में एक यात्री बस के दीवार से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।
 
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात की है जब बस चेंगदु के दक्षिण-पश्चिम शहर से हेनान प्रांत के लौयांग शहर जा रही थी तभी शांशी प्रांत में शि हांझोंग सुरंग के पास बस एक दीवार से जा टकराई। इस घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
 
एजेंसी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जन सुरक्षा मंत्री गो शेंगकुन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विध्वंसक जहाज, चीन नाराज