गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. britain protesters throw ink at police amid heightened security at indian-high commission-in london
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (22:46 IST)

लंदन : भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर फेंकी गई स्याही

लंदन : भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर फेंकी गई स्याही - britain protesters throw ink at police amid heightened security at indian-high commission-in london
लंदन। लंदन के भारतीय उच्चायोग के बाहर जमकर बवाव हुआ है। खालिस्तान समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर स्याही फेंकी है। बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश हुई है। लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास लगभग 2,000 प्रदर्शनकारी खालिस्तान के झंडे लहराते हुए बुधवार को एक सुनियोजित प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अवरोधक लगे होने के बीच स्याही फेंकी और नारे लगाए। 
 
भारतीय उच्चायोग ने अपने भवन की छत पर एक अतिरिक्त तिरंगा फहरा कर दिया, जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और पुलिस अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों पर कुछ वस्तुएं और पानी की बोतलें फेंकने लगे।
 
इस पर ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने भारतीय उच्चायोग के बाहर नाकेबंदी बढ़ा दी और कई अतिरिक्त अधिकारियों को तुरंत वहां तैनात किया जिसमें से कई घोड़े पर सवार थे।
 
बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों से पगड़ीधारी पुरुषों और कुछ महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी बस में लाए गए थे और उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी भाषण देने और कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब पुलिस पर निशाना साधने के लिए माइक का इस्तेमाल किया।
 
‘इंडिया हाउस’ के बाहर रविवार के हिंसक प्रदर्शन से पहले से ही ‘फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशंस (एफएसओ) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों द्वारा तथाकथित ‘राष्ट्रीय प्रदर्शन’ के आह्वान वाले बैनर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
 
भारत सरकार ने अपने राजनयिक मिशन के बाहर सुरक्षा के इंतजाम में कमी को लेकर कड़ा विरोध जताया था। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थक झंडे लहराए गए थे और मिशन की खिड़कियां तोड़ दी गई थीं तथा तिरंगे को उतारने की कोशिश की गई थी। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
काम की खबर : ट्रेन में AC 3-टियर इकोनॉमी का सफर हुआ सस्ता, रेलवे ने बहाल की पुरानी कीमत