गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. railways restores fare of ac 3 tier economy class travel in trains
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (23:02 IST)

काम की खबर : ट्रेन में AC 3-टियर इकोनॉमी का सफर हुआ सस्ता, रेलवे ने बहाल की पुरानी कीमत

काम की खबर : ट्रेन में AC 3-टियर इकोनॉमी का सफर हुआ सस्ता, रेलवे ने बहाल की पुरानी कीमत - railways restores fare of ac 3 tier economy class travel in trains
नई दिल्ली। रेलवे ने बुधवार को वातानुकूलित 3-टीयर इकोनॉमी श्रेणी (3ई) में यात्रा के किराये को बहाल करने का आदेश दिया जिसे पिछले नवंबर में एसी 3-टीयर के साथ मिलाते हुए वापस ले लिया गया था। आदेश के अनुसार शुल्क बहाल होने के बावजूद रेलवे यात्रियों को चादर प्रदान करता रहेगा।
 
इस आदेश के साथ पहले के एक सर्कुलर को वापस ले लिया गया है जिसमें एसी-3 टीयर इकोनॉमी श्रेणी के टिकट के लिए किराये को एसी 3-टीयर टिकट के किराये के समान कर दिया गया था। पहले किराया समान करने की वजह चादर की कीमत बताई गई थी।
 
आदेश के अनुसार जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें पहले बुक की जा चुकीं टिकट के लिए अतिरिक्त राशि वापस की जाएगी।
 
रेलवे ने सितंबर 2021 में 3 इकोनॉमी श्रेणी शुरू करते हुए घोषणा की थी कि इन नये डिब्बों में किराया सामान्य एसी-3 कोच से 6-8 प्रतिशत कम होगा। इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ और सबसे सस्ती एसी यात्रा सेवा करार दिया गया था। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Income Tax Return : टैक्सपेयर्स के लिए App लॉन्च, मिलेंगी TDS-ITR समेत ये जानकारियां, गूगल प्ले और ऐप स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड