गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bankebihari temple complex became a battlefield
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (14:41 IST)

Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर परिसर बना जंग का मैदान, निजी सुरक्षाकर्मियों की दबंगई से लोग परेशान

Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर परिसर बना जंग का मैदान, निजी सुरक्षाकर्मियों की दबंगई से लोग परेशान - Bankebihari temple complex became a battlefield
वृंदावन। उत्तरप्रदेश के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया है। बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्शन करने आए भक्तों के साथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्राइवेट सुरक्षाकर्मी मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
 
निजी सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट क्यों की, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। बांकेबिहारी मंदिर का यह वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। घटना के समय मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था। मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीटने वाले शख्स को बचाने की कोशिश भी नहीं की। लोगों का कहना है कि मंदिर में निजी सुरक्षाकर्मियों ने गुंडई मचा रखी है और वे आए दिन हंगामा करते रहते हैं।
 
मंदिर के सेवायत भी परेशान : उनका कहना है कि इनकी मनमानी से श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि मंदिर के सेवायत भी परेशान हैं। मंदिर प्रशासन ऐसी घटनाओं और समस्याओं से अनजान होकर सिर्फ आंख मूंद लेता है जिसके चलते मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। निजी सुरक्षाकर्मियों की दबंगई से परेशान लोग अब इन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 
श्रद्धालु की जमकर पिटाई : शुक्रवार की शाम बांकेबिहारी मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब था। निजी गार्ड और भक्त के बीच कुछ कहासुनी होती है और उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ जाते हैं। मारपीट देखकर मंदिर परिसर में लगे गार्ड एकजुट होकर श्रद्धालु की जमकर पिटाई कर देते हैं। अन्य भक्त अपने बचाव के लिए मंदिर परिसर में भागने लगते हैं जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।
 
मारपीट कितनी जायज? : अब प्रश्न उठता है कि भगवान के घर में मारपीट कितनी जायज है? यदि वहां मौजूद भीड़ निजी सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़ती या भगदड़ मच जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोरोना पर केंद्र का राज्यों को पत्र, अस्पतालों में हो पर्याप्त ऑक्सीजन और वेंटीलेटर