गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bridge broken during inauguration
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जून 2022 (20:37 IST)

नाले में गिरे नेताजी, उद्घाटन के दौरान टूटा पुल

नाले में गिरे नेताजी, उद्घाटन के दौरान टूटा पुल - bridge broken during inauguration
मैक्सिको के क्वेर्निवाका शहर के मेयर जब नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे। इसी बीच पुल टूट गया और मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

खबरों के अनुसार, क्षमता से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई है। पुल टूटने के बाद शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर नीचे नाले में गिर पड़े। इस दौरान कई लोगों को चोटें लगीं, जिन्हें बाद में अस्‍पताल ले जाया गया।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग नाले में गिरे नजर आ रहे हैं। उन लोगों को वहां से निकालने का काम भी चल रहा है। गौरतलब है कि वुडन बोर्ड्स तथा मेटल चेंस से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
NHAI ने बनाया 'गिनीज' विश्व रिकॉर्ड, 105.33 घंटे में 75 KM बिटुमिनस लेन बनाया