गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Heater
Written By
Last Modified: लिस्बन , रविवार, 14 जनवरी 2018 (08:59 IST)

हीटर में धमाका, आग लगने से आठ की मौत

Blast in Heater
लिस्बन। उत्तरी पुर्तगाल में स्थानीय आवासीय संघ के परिसर में एक हीटर में विस्फोट होने और फिर आग लगने के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हो गए।
 
स्थानीय मेयर गोमेज जीजस ने संवाददाताओं को बताया कि तोंडेला शहर में शनिवार देर रात एक दो मंजिला इमारत में लकड़ी जलाने वाले स्टोव में विस्फोट हो गया।
 
सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी कमांडर पाउलो सेंटोस ने स्थानीय रेडियो स्टेशन टीएसएफ को बताया कि घटना में कम से कम 50 लोग जख्मी हुए हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि आग लगने की वजह से इमारत में मौजूद करीब 60 लोगों में दहशत फैल गई, जो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां थे। कई दमकलकर्मी और दो बचाव हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले गए। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई, बोले...