शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. black child
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (12:45 IST)

क्या है दुनिया के सबसे काले बच्चे का रहस्य..?

क्या है दुनिया के सबसे काले बच्चे का रहस्य..? - black child
कुछ समय पहले ही सोशल साइट्‍स पर एक पूरी तरह से काले बच्चे की तस्वीर अपलोड की गई थी जिसमें दावा किया गया है कि यह दुनियाभर में सबसे काला बच्चा है। सोशल साइट पर वायरल इस तस्वीर यह भी दावा गया है कि यह बच्चा दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुआ है, लेकिन अब आप आपको दुनिया के सबसे काले बच्चे की तस्वीर का सच बतलाने वाले हैं।
 
फेसबुक और वॉट्सअप पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक बेहद काला बच्चा नजर आ रहा है जिसका न सिर्फ काले रंग काला है बल्कि आंखें और जीभ भी पूरी तरह से काली हैं। इस बच्चे की तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि वायरल हो रही इस तस्वीर में कोई बच्चा नहींं है बल्कि पॉलिमर क्ले आर्ट से बनी एक डॉल है, जिसे बेबी गोरिल्ला मंकी क्ले डॉल के नाम से जाना जाता है। 
 
यह खिलौना एक कलाकार लीला पियरसन की रचना है। विदित हो कि वैलेंटाइन डे के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर इस गुड़िया को खरीदने की होड़ लग गई थी। ऑनलाइन साइट पर यह डॉल तकरीबन 3 हजार से साढ़े पांच हजार रुपए तक खरीदी गई है। इंसान की तरह दिखने और काले रंग को देखते हुए इसे साउथ अफ्रीका का बताया गया था, जिसके बाद दुनिया भर में इसकी तस्वीर वायरल हो गई।
 
इस तस्वीर को सबसे पहले ट्विटर पर @NaimHumphrey ने 10 जून 2015 को सबसे काला बच्चा बताकर पोस्ट किया था। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह बच्चा ट्रेंड करने लगा था। यहां तक कि इस खबर के वायरल होने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी इस तरह के बच्चे होने की बात को नकारा था क्योंकि यह दावा किया जा रहा था कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस बच्चे का नाम शामिल कर लिया गया है, जिसका खुद गिनीज रिकॉर्ड को खंडन करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
चीनी सामान के विरुद्ध 21 किमी लंबी मानव श्रृंखला