• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Apple on paradise paper
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (08:34 IST)

पैराडाइज पेपर मामले पर बवाल, क्या बोला एप्पल...

पैराडाइज पेपर मामले पर बवाल, क्या बोला एप्पल... - Apple on paradise paper
वाशिंगटन। पैराडाइज पेपर मामले पर उठे बवाल के बाद एप्पल इंक ने आयरलैंड से अपने किसी भी संस्था के स्थानांतरित करने से इंकार किया। 
 
एप्पल का यह बयान गार्डियन अखबार में छपी उस खबर के बाद आया है जिसमें अखबार ने पैराडाइज पेपर का उल्लेख करते हुए कहा था कि एप्पल ने अपने प्रमुख व्यापारिक हिस्से को आयरलैंड से ब्रिटेन के जर्सी में पुनर्व्यस्थित किया था। इससे उसे कर में छूट मिली थी।
 
एप्पल ने कहा कि वह अपने विदेशी नकदी निवेश पर अमेरिका में 35 प्रतिशत की दर से अरबों डॉलर के कर का भुगतान करता है। उनका कहना है कि वर्ष 2015 में कंपनी के कॉर्पोरेट संरचना में बदलाव विशेष रूप से अमेरिका में कर भुगतान को संरक्षित के लिए किया गया था, किसी तरह के कर को कम करवाने के लिए नहीं। 
ये भी पढ़ें
फेसबुक विधानसभा चुनावों के लिए करेगा यह काम