मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Apple, Battery, MacBook Pro
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (18:59 IST)

एप्पल ने बैटरी फटने की आशंका के कारण मैकबुक प्रो वापस मंगाए

Apple
सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने बैटरी के सामान्य से अधिक गर्म होने और 'फटने की आशंका' के कारण पुरानी पीढ़ी के अपने कई मैकबुक प्रो वापस मंगा लिए हैं।
 
कंपनी ने कहा है कि सितंबर 2015 से फरवरी के बीच बेचे गए 15 इंच के रेटिना डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो को वापस मंगाया गया है। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा है कि वह बिना किसी शुल्क के बैटरी बदलेगी। कई देशों से इस उत्पाद को वापस मंगाया गया है। चीन में करीब 63,000 लैपटॉप इससे प्रभावित होंगे।
 
एप्पल ने कहा है कि इस दिक्कत के कारण किसी कम्प्यूटर को खास क्षति पहुंचने या किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन उसने ज्यादा गर्म हो रहे लैपटॉप का इस्तेमाल तत्काल बंद करने का आग्रह किया है।
 
उसने कहा कि एक अलग वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट पर सीरियल नंबर डालकर उपयोक्ता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके कम्प्यूटर प्रभावित हैं या नहीं? (भाषा)
ये भी पढ़ें
US-ईरान के बीच तनाव बढ़ा, हमले के डर से एयरलाइंस ने मार्ग बदले