शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan taliban
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अप्रैल 2018 (08:58 IST)

अफगानिस्तान के इस शहर पर फिर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान के इस शहर पर फिर तालिबान का कब्जा - Afghanistan taliban
कुंदुज। तालिबान लड़ाकों ने उत्तरी अफगानिस्तान के एक जिला केंद्र पर शनिवार को कब्जा कर लिया, जबकि दक्षिणी प्रांत हेलमंड में सेना छावनी में बम विस्फोट से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
 
एक प्रांतीय परिषद के सदस्य सईद असदुल्ला सदात ने कहा कि लडाकों ने कुंदुज प्रांत के कला-ए-ज़ल जिले में अक ताप में गवर्नर आवास और पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था और अफगान सेना उन्हें वहां से बाहर खदेडने की कोशिश कर रही है।
 
तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा लडाकों ने कुंदुज शहर के उत्तर में पुलिस मुख्यालय, दस सुरक्षा चौकी और कला-ए-जल में बाजार पर कब्जा कर लिया था। 
 
प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक बयान के मुताबिक देश के दूसरे छोर पर हेलमंड में लडाकों ने नाद अली जिले के एक सैन्य अड्डे पर एक वाहन बम से हमला किया, जिसमें चार नागरिक और एक सैनिक की मौत हो गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल मैचों में लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 12 गिरफ्तार