शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghan forces
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (17:18 IST)

अफगान सुरक्षा बलों के हमले में 23 आतंकवादी ढेर, गोला-बारूद तथा 4 मोटरसाइकलें नष्ट

सुरक्षा बलों के हमले में 23 आतंकवादी ढेर, गोला-बारूद तथा 4 मोटरसाइकलें नष्ट | Afghan forces
मुख्य बिंदु
  • अफगान बलों ने 23 और आतंकवादियों को किया ढेर
  • गोला-बारूद तथा 4 मोटरसाइकलें नष्ट
  • अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत की घटना
काबुल। अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में बुधवार को पश्तूनकोट और अलमार जिला स्थित तालिबान ठिकानों पर अफगानी सुरक्षा बलों के हमले में 23 आतंकवादी मारे गए तथा 3 अन्य घायल हो गए।

 
उत्तरी क्षेत्र में सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने गुरुवार को बताया कि अभियान बुधवार को दोपहर बाद शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारी पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद तथा चार मोटरसाइकलें भी नष्ट कर दी गईं।
 
अधिकारी के अनुसार सरकारी बल इस अशांत प्रांत में उग्रवादियों का पीछा करना जारी रखेंगे। तालिबान समूह ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। गौरतलब है कि तालिबान का इस प्रांत के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा है तथा वह प्रांत की राजधानी मैमाना पर भी कब्जा करने की फिराक में हैं।(वार्ता)