हिटलर के बॉक्सर शॉर्ट साढ़े 3 लाख में नीलाम
न्यूयॉर्क। मोनोग्राम वाले जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के एक जोड़े बॉक्सर शॉर्ट अमेरिका में 5,500 डॉलर (लगभग 3,57,000 रुपए) में नीलाम हुए हैं।
अमेरिका के नीलामी घर 'एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्सशंस' के अनुसार सफेद धारी वाले ये शॉर्ट 'आश्चर्यजनक रूप से बड़े' हैं। ये 19 इंच लंबे हैं तथा कमर करीब 39 इंच है। शॉर्ट की फ्लाई से लगे दाईं तरफ हिटलर का मोनाग्राम 'एएच' बना है। हिटलर जब 1938 में ऑस्ट्रिया में पार्क होटल ग्राज होटल में ठहरा था तब उसने ये शॉर्ट वहां छोड़ दिए थे।
नीलामीघर ने बताया कि इसे संभालकर रखने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह पार्क होटल ग्राज के पुराने मालिक का पोता है। हिटलर 3-4 अप्रैल 1938 को जब ऑस्ट्रिया से गुजरा था तब उसने जाते समय अपने कमरे में ये चीजें छोड़ दी थीं। ये बॉक्सर 5,500 डॉलर में नीलाम हुए। (भाषा)