Last Modified:
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (16:05 IST)
कैलीफोर्निया से अमेरिका का गोपनीय टोही उपग्रह प्रक्षेपित
वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डा (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रीय टोही कार्यालय (एनआरओ) के लिए कैलीफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से एक खुफिया उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है।
यूनाइटेड लॉच अलायंस एटलस 5 रॉकेट ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 49 मिनट पर एनआरओएल-42 उपग्रह को लेकर उड़ान भारी। 3 मिनट बाद लॉन्च वेबकास्ट में बताया गया कि उसके सारे तंत्र अच्छी तरह काम कर रहे हैं।
एनआरओ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ ही प्राकृतिक आपदा के प्रभाव समेत कई अन्य उद्देश्यों के लिए खुफिया सूचना एवं अन्य जानकारियां एकत्र करता है। (भाषा)