मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 9/11 like attack in russia kazan drone targets 3 building
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (14:14 IST)

कजान में उसी जगह अटैक हुआ जहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी

attack on kazan building
Drone Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस के कजान शहर पर एक बड़ा ड्रोन अटैक किया है। यह शहर राजधानी मास्को से 800 किलोमीटर दूर है। पिछले दिनों इसी शहर में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हुआ था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था। इस अटैक की खबर टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए दी गई। कजान एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है। रूसी सरकार ने ड्रोन हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ होने का आरोप लगाया। हमले के बाद कजान में अधिकारियों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयास शुरू किए और प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला गया।
8 ड्रोन अटैक हुए कजान पर : रूसी राज्य समाचार एजेंसियों ने मॉस्को से लगभग 500 मील (800 किमी) पूर्व में स्थित शहर कजान में कम से कम 6 सोसाइटी के टावर पर ड्रोन से हमला हुआ है। TASS एजेंसी ने कहा कि आठ ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से छह सोसाइटी के टावर पर हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन हमले के चपेट में कमलेयेवा एवेन्यू (दो ड्रोन), क्लारा त्सेटकिन स्ट्रीट, युताज़िंस्काया स्ट्रीट, खादी ताकतश स्ट्रीट, क्रास्नाया पॉज़ित्सिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट की एक इमारत पर इमारतों को निशाना बनाया गया है।

कहां-कहां हुआ हमला : शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ड्रोन्स ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन स्ट्रीट, युकोज़िंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पॉज़ित्सिया की इमारतों को निशाना बनाया। दो और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया है। इन हमलों से अभी तक किसी हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि हमले वाले क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया है।

100 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे : बता दें कि दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने गुरुवार को सांसदों को बताया था कि रूस भेजे गए कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं। वहीं, करीब 1,000 के घायल होने का अनुमान है। राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने मरने वालों में ज्यादातर के लिए इस तथ्य को जिम्मेदार ठहराया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों का ड्रोन के साथ उनके अनुभव की कमी के कारण 'अपरिचित युद्धक्षेत्रों' में अग्रिम पंक्ति के हमलावर बलों के रूप में 'उपयोग' किया जा रहा है। एनआईएस के अनुसार कुर्स्क सीमा क्षेत्र में तैनात अनुमानित 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों में से कुछ को वास्तविक युद्ध में भेजा गया था।

सभी आयोजन रद्द : हमले के बाद हमले के बाद रूस के तातारस्तान रीजन की सरकार ने ऐलान किया कि अगले दो दिनों के लिए राज्य में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएंगे। सरकार ने ये कदम सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया है। इस फैसले से लग रहा है कि रूस यूक्रेन की हमला करने की शक्ति को हल्के में नहीं ले रहा है और उसके आगे भी ऐसे हमलों का डर है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला