• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6 Indian Americans sworn in as members of US House of Representatives
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (09:29 IST)

6 भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में ली शपथ

6 भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में ली शपथ - 6 Indian Americans sworn in as members of US House of Representatives
Indian Americans: 6 भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप शपथ ली है। इनमें डॉ. अमी बेरी, सुहास सुब्रमण्यन, श्री थानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।ALSO READ: Year Ender 2024 : राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, भारत-अमेरिका संबंधों में आई मजबूती
 
सांसद डॉ. अमी बेरी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि जब 12 साल पहले मैंने पहली बार शपथ ली थी, तब मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एकमात्र सांसद था और अमेरिकी इतिहास में तीसरा। अब हम 6 हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में अमेरिकी संसद में हमारे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ेगी।ALSO READ: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने 4 भारतीय अमेरिकियों सहित 1500 लोगों को दिया क्षमादान
 
बेरा ने कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि के रूप में लगातार 7वीं बार शपथ ली है। उन्होंने सभी 6 भारतीय-अमेरिकी सांसदों की एक तस्वीर भी पोस्ट की। प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ली।ALSO READ: कौन हैं भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन जिन्‍हें ट्रंप ने सौंपी AI की कमान?
 
सुब्रमण्यन ने अपने परिवार और 'हाउस स्पीकर' माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि काम का पहला दिन। अमेरिकी संसद में शपथ लेने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, वहीं खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल तीनों ने लगातार 5वीं बार शपथ ली है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Back Pain : पीठ दर्द से राहत पाने के लिए घर पर ही करें इलाज, दिखेगा तुरंत असर