रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. प्रेरक व्यक्तित्व
  4. Warren Buffett’s Money advise
Written By

क्या है Warren Buffett की best money advice?

क्या है Warren Buffett की best money advice? - Warren Buffett’s Money advise
Warren-Buffett 
 
- ईशु शर्मा 
 
शेयर बाजार के बिग बुल (big bull) कहे जाने वाले वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की मनी एडवाइस (money advice) दुनिया का हर व्यक्ति जानना चाहता है। वॉरेन बफेट जो दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूचि में शामिल हैं और बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के मालिक भी हैं, उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था और आज उनकी संपत्ति 108 डॉलर बिलियन (dollar billion) से भी ज़्यादा है। 
 
चलिए जानते हैं बफेट की कुछ 5 मनी एडवाइस जो आपको सीखा सकती है फाइनेंस मेनेजमेंट (finance management)- 
 
1. कभी पैसा मत खोना- 
 
वॉरेन बफेट कहते हैं कि 'रूल नंबर 1' कभी पैसा मत खोना और 'रूल नंबर 2' कभी रूल नंबर 1 मत भूलना।' बफेट का मानना है कि अगर आप कर्ज में काम कर रहे हैं तो आपने जहां से शुरुआत की थी, वहां वापिस जाना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा इसलिए आप भले ही अकेले पर हमेशा फायदे में रहकर काम करें। 
 
2. क्रेडिट कार्ड से कभी उधार न लें- 
 
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड (credit card) का प्रयोग करते हैं, पर बफेट का मानना है कि हमेशा उधार लेने से बचना चाहिए खासकर की क्रेडिट कार्ड से, क्योंकि क्रेडिट कार्ड के इंट्रेस्ट रेट (interest rate) काफी ज़्यादा होते हैं और ये आपको कर्ज में भी डाल सकते हैं। 
 
3. अपने साथ हमेशा कैश रखें- 
 
बफेट कहते हैं कि 'व्यापार में कैश ऑक्सीजन की तरह होता है, जब मौजूद होता है तो हम कभी उसके बारे में नहीं सोचते, पर जब अनुपस्थित होता है तब हमें उसका एहसास होता है।' कैश आपके सामने होने से आपको समझ आता है कि आप कितने पैसे खर्च कर रहे हैं। 
 
4. खुद पर निवेश करें- 
 
बफेट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'जितना ज़्यादा हो सके उतना खुद पर निवेश करें क्योंकि आप खुद के लिए एक बहुत बड़ा असेट (asset) हो। आप खुद पर निवेश कर के अपने टैलेंट को बढ़ाए और खुद को मूल्यवान बनाएं।'
 
5. पैसों के बारे में सीखें- 
 
खुद पर निवेश करने के साथ ही, पैसों के बारे में सीखें कि किस तरह आप भी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं या कैसे अलग-अलग माध्यम के ज़रिए अपनी पैसिव इनकम (passive income) कमा सकते हैं।

 
ये भी पढ़ें
बच्चों का व्यवहार बनने लगे शर्मिंदगी का कारण, तो अपनाएं ये टिप्स