गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Youth murdered in religious procession in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated :इंदौर (एमपी) , गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (12:51 IST)

इंदौर में धार्मिक शोभायात्रा में धक्का लगने पर युवक की हत्या, 2 लोग हिरासत में

रणजीत हनुमान की शोभायात्रा में हुआ कांड

इंदौर में धार्मिक शोभायात्रा में धक्का लगने पर युवक की हत्या, 2 लोग हिरासत में - Youth murdered in religious procession in Indore
  • हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हत्या
  • महू नाका क्षेत्र में मारा चाकू
  • 8 आरोपियों की पहचान
Indore Crime News: इंदौर में गुरुवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी वाली एक धार्मिक शोभायात्रा में धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में 26 वर्षीय युवक की गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों की पहचान करते हुए इनमें से 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि रणजीत हनुमान मंदिर की धार्मिक शोभायात्रा के दौरान धक्का लगने पर हुए विवाद में आरोपियों ने महू नाका क्षेत्र में शुभम रघुवंशी (26) के गले में चाकू घोंप दिया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल थे।

 
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया : विश्वकर्मा ने बताया कि चाकू से घातक हमले के बाद खून से लथपथ रघुवंशी को उसके साथी एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हत्याकांड के 8 आरोपियों की पहचान की गई है जिनमें से 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 6 अन्य आरोपियों की तलाश के साथ हत्याकांड की विस्तृत जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta