इंदौर में दो नए कोरोना के मरीज मिले, पांच माह में 5 केस आए सामने
दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। कई राज्यों ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। इंदौर की बात करें तो यहां अब तक 5 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इससे पहले अप्रैल में कोरोना के 2 मरीज मिले थे। इसमें से एक महिला की मौत हो गई थी, क्योकि उसे किडनी की बीमारी थी। तब दोनों मरीज निजी अस्पताल में भर्ती थे।
अब इंदौर में लंबे समय के बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों मरीज युवा हैं और ए सिम्टोमेटिक हैं। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक दोनों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है, लेकिन सर्दी और बुखार की शिकायत है। दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आईसोलेट किया है। दोनों मरीजों की हिस्ट्री भी निकाली गई है। एक मरीज केरल से लौटा है। ऐसे में उसके संपर्क खोजे जा रहे हैं।
क्या है संक्रमित केस की हिस्ट्री : बता दें कि जिस शख्स को कोरोना लक्षण मिले हैं, उस मरीज की हिस्ट्र मिली है। वह केरल गया था। दोनों मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है, ताकि उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी हो सके। दोनों मरीजों ने सर्दी और बुखार होने के कारण निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद निजी लैब ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को घर पर ही रहने की सलाह दी है और कहा कि वे परिवार के अन्य किसी सदस्य के संपर्क में न आए।
इंदौर में अब तक 5 मरीज : बता दें कि इंदौर में अब तक 5 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इससे पहले अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे।
Edited By: Navin Rangiyal