• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. student dies during marchpast in Indore
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2025 (19:20 IST)

Indore में स्कूल में मार्चपास्ट के 8वीं के छात्र की मौत, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

Indore में स्कूल में मार्चपास्ट के 8वीं के छात्र की मौत, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इंकार - student dies during marchpast in Indore
student dies during marchpast in Indore  : इंदौर में स्कूल में मार्चपास्ट करने के दौरान 8वीं छात्र की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक छात्र अचानक गिरकर बेहोश हो गया है। परिजन उसे कोकिला बेन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि सुव्रत को हार्ट से संबंधी गंभीर बीमारी थी। 
मीडिया खबरों के मुताबिक घटना निपानिया में भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल की है। यहां छात्र सुव्रत दुसा (12) माता-पिता के साथ स्कूल आया हुआ था। छात्र की मौत के बाद स्कूल ने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। छात्र के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। 
ये भी पढ़ें
Union Budget 2025 : कठिन दौर से गुजर रहे कोटा को बजट से है ये उम्मीद