गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sample of suspected Chandipura virus patient sent to Pune for testing
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:50 IST)

इंदौर से चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया पुणे

इंदौर से चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया पुणे - Sample of suspected Chandipura virus patient sent to Pune for testing
Chandipura virus : इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक में चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) जैसे लक्षण मिलने पर उसके नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
खरगोन जिले का रहने वाला है युवक : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक का नमूना चांदीपुरा वायरस संक्रमण की जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह युवक खरगोन जिले का रहने वाला है और उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल भेजा गया।
 
सैत्या ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक चांदीपुरा वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। चांदीपुरा वायरस के कारण मरीज को बुखार और तीव्र एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। इस रोग के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। यह बीमारी मच्छरों, किलनी और मक्खी जैसे रोगवाहकों द्वारा फैलती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिंडनबर्ग के दावों को किया दरकिनार, तेज गिरावट से उबरा शेयर बाजार, Sensex मामूली 57 अंक टूटा