शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. petrol pump dealers are facing another problem due to 2000 note
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (18:08 IST)

2000 Note Ban : लोगों ने निकाला तरीका, ऐसे खपा रहे हैं 2000 का नोट

rbi withdraws rs 2000 notes,
इंदौर। 2000 Note Ban : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा के 3 दिन के भीतर इंदौर के पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों की ओर से इस मूल्य वर्ग के नोटों में भुगतान कम से कम पांच गुना बढ़ गया है। लोग दोपहिया वाहन में केवल 100 रुपए का ईंधन भरवाने के बदले पेट्रोल पम्प संचालकों को 2,000 रुपए  के नोट से भुगतान कर रहे हैं।
 
रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा 19 मई को की थी। पेट्रोल पम्प संचालकों के एक संगठन के शीर्ष पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
इंदौर पेट्रोल-पम्प डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवाने के भुगतान के लिए ग्राहकों की ओर से हमें दिए जाने वाले 2,000 रुपए के नोटों की आवक हालांकि पहले के मुकाबले कम से कम पांच गुना बढ़ गई है। लेकिन यह हमारे लिए किसी चिंता का सबब नहीं है क्योंकि बैंकों में इन नोटों को आसानी से बदला जा सकता है।
 
वासु ने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो अपने दोपहिया वाहन में केवल 100 रुपए का ईंधन भरवाने के बदले पेट्रोल पम्प संचालकों को 2,000 रुपए के नोट से भुगतान कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि चूंकि इन दिनों ज्यादातर ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, इसलिए पेट्रोल पम्पों पर खुल्ले पैसों की खास समस्या नहीं है। वासु ने बताया कि इंदौर जिले में 275 पेट्रोल पम्प हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
G20 Meeting 2023 : संगीनों के साए में G20 देशों के 60 प्रतिनिधि पहुंचे श्रीनगर