रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Mercury reached close to 40 degrees in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (13:07 IST)

इंदौर में गर्मी के तेवर हुए तीखे, पारा पहुंचा 40 डिग्री के करीब

इंदौर में गर्मी के तेवर हुए तीखे, पारा पहुंचा 40 डिग्री के करीब - Mercury reached close to 40 degrees in Indore
Indore Weather: इंदौर में मंगलवार को अधिकतम तापमान (maximum temperature) 40 डिग्री के करीब रहा है और रात का तापमान स्थिर है। यहां लगातार चौथी रात न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य ही आंका गया। शहर में दोपहर में पश्चिमी हवा (westerly wind) चली जिससे लू के जैसा अहसास लोगों को महसूस हुआ।
 
गर्मी इतनी तेज थी कि कुछ देर धूप में रहने पर ही पसीने छूट रहे थे। हल्के बादल भी छाए हुए थे जिसकी वजह से उमस भी महसूस हो रही थी। इस कारण तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम होने के बावजूद गर्मी का एहसास हो रहा था।
 
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 7 दिनों में गर्मी और तेज होती चली जाएगी। तापमान 41 डिग्री से भी आगे भी जा सकता है। गर्मी कम करने वाला कोई विक्षोभ फिलहाल नहीं आ रहा है। इस कारण गर्मी अपने रास्ते पर लौटने लगी है। हर दिन के साथ तापमान में वृद्धि होती चली जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यदि हम वोट नहीं देते तो आलोचना का भी हक नहीं : नारायण मूर्ति