वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना का निधन
krishna kumar asthana : वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अष्ठाना का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा।
पत्रकारिता जगत में बाल साहित्य को स्थान दिलाने में उनकी महती भूमिका रही। वे 30 वर्षों से बाल साहित्य को बढ़ावा देने के लिए बाल पत्रिका देवपुत्र को भी प्रकाशित करते रहे हैं। आरएसएस के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रहे। वे मीसा बंदी भी रह चुके हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के पूर्व माननीय संघचालक, देवपुत्र समाचार पत्रिका के संस्थापक व सम्पादक, विद्याभारती मध्य क्षेत्र के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अस्थाना के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अष्ठाना जी का जन्म 19 मई 1940 को आगरा के समीप योदगीर गांव में हुआ था। 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।