बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Controversy over darshan at Khajrana Ganesh temple in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (17:29 IST)

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद, वीडियो हो रहा वायरल...

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद, वीडियो हो रहा वायरल... - Controversy over darshan at Khajrana Ganesh temple in Indore
इंदौर। शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्‍स खुद को किसी मंत्री मिश्रा का दामाद बता रहा है और नियम विरुद्ध मंदिर में घुसने का प्रयास कर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों से विवाद कर रहा है।   
 
खबरों के अनुसार, मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के लिए एक शख्‍स ने अपने आपको किसी मंत्री का दामाद बताते हुए वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बनाया और उनसे विवाद किया। विवाद के दौरान शख्‍स ने अपना नाम अतुल तिवारी बताया। 
 
दरअसल मंदिर सुबह 6 बजे खुलता है, लेकिन यह शख्‍स सुबह 4.30 बजे मंदिर पहुंचा और दर्शन को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस पर दबाव बनाते हुए विवाद किया। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद के मामले सामने आते रहे हैं। पिछले दिनों ही कांग्रेसी नेता के परिवार से जुड़े एक शख्स ने नशे की हालत में मंदिर में उत्पात मचाया था। 
ये भी पढ़ें
1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं Debit और Credit कार्ड से जुड़े नियम, जानिए आपका कैसे होगा फायदा